ताइपे: तजाकिस्तान से सटे चीन की सीमा पर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 बताई गई है. इस भूकंप से अभी तक एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा भूकंप के झटकों से कई मकान गिर गए हैं. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:55 बजे आया था.
भूकंप का केन्द्र चीन के हुआलिआन शहर के करीब 10 किमी की गहराई में स्थित था. इस भूकंप से रेलवे लाइन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि इससे पहले भी फरवरी में ताइवान के दक्षिणी शहर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें भूकंप के कारण एक अपार्टमेंट परिसर ध्वस्त हो गया था. इसमें 117 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
चीन के साथ किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हाल के दिनों में एशिया में भूकंप की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल गई हैं. इस सप्ताह में लगभग एशिया के चार देशों में भूकंप आ चुका है. इनमें चीन के अलावा जापान, ताइवान और भारत शामिल हैं.