वाशिंगटन: अमरीका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अधिकारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है. इन नियुक्तियों में भारतीय मूल का चेहरा भी शामिल किया गया है. इन नियुक्ति में निक्की हेली को नए राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. ट्रंप ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र में अमरीका का प्रतिनिधि नियुक्त किया है.
ट्रंप ने दक्षिणी कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. हेली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी जो अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त हुईं हैं. हेली ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने उनसे अपनी टीम में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए कहा. इससे वे खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं.
सिख से अपनाया इसाई धर्म
सिख परिवार में जन्मी निक्की हेली के माता-पिता भारत से जाकर अमरीका में बस गए थे. 44 साल की हेली रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ी हैं और वो अमरीका में सबसे कम उम्र की गवर्नर बनीं थीं. हेली अल्पसंख्यक समुदाय से तालुक्क रखती थीं लेकिन बाद में उन्होंने इसाई धर्म अपना लिया था.
साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर चुनी गईं
हेली ऐसी पहली महिला के तौर पर सामने आई जो साउथ कैरोलिना की गवर्नर बनीं. हेली साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर चुनी गईं हैं. उनके पति माइकल हेली अमरीका के आर्मी नेशनल गार्ड में कैप्टन हैं.
ओबामा प्रशासन के हेल्थकेयर कानून का किया विरोध
गवर्नर के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल संभाल रहीं हेली कारोबार और श्रम मुद्दे पर भी काम कर चुकी हैं. गवर्नर के तौर पर हेली ने बेरोजगारी दर 15 साल में सबसे निचले स्तर पर ला दी थी. हेली ने सीरिया से आने वाले प्रवासियों का सार्वजनिक तौर पर विरोध किया था. इसके अलावा ओबामा प्रशासन के हेल्थकेयर कानून का भी जमकर विरोध किया था.
ट्रंप की थीं कट्टर विरोधी
हेली ट्रंप प्रशासन में शामिल की जाने वाली पहली महिला और अल्पसंख्यक होंगी. राजनीति में आने से पहले वह अपने पारिवारिक कारोबार से जुड़ी थीं. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान वो ट्रंप की कट्टर विरोधी रहीं थीं लेकिन बाद में अपने रुख में उन्होंने बदलाव लाकर ट्रंप को ही वोट दिया.