Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चुनावी वादों से ट्रंप का यू-टर्न, हिलेरी क्लिंटन के लिए किया ये ऐलान

चुनावी वादों से ट्रंप का यू-टर्न, हिलेरी क्लिंटन के लिए किया ये ऐलान

राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी घोषणाओं से यू-टर्न लिया है. हिलेरी को जेल भेजने सम्बन्धी अपनी घोषणा पर अब ट्रम्प की राय बदल चुकी हैं.

Advertisement
  • November 23, 2016 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क. राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी घोषणाओं से यू-टर्न लिया है. हिलेरी को जेल भेजने सम्बन्धी अपनी घोषणा पर अब ट्रम्प की राय बदल चुकी हैं.
 
अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के दिए एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा कि हिलेरी को जेल में डालने का फैसला बांटने वाला साबित हो सकता है. हिलेरी के मामले की जांच एक विशेष वकील से कराने की बात कही.
 
दरअसल हिलेरी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर का इस्तेमाल किया था जिसके लिए वह खेद भी जता चुकी हैं. ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था.
 
ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वो हिलेरी को जेल में डाल देंगे. उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा, ‘मैं क्लिंटन परिवार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता हूं. मैं ऐसा सच में नहीं करना चाहता. वह बहुत मुश्किलों से गुजरी हैं और कई तरह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी है.’
 
इसके साथ ही ट्रम्प ने ग्लोबल वार्मिंग और पेरिस जलवायु समझौते पर भी अपनी राय बदली हैं. 

Tags

Advertisement