नई दिल्ली. बांग्लादेशी अर्थशास्त्री और रिसर्चर डॉ अबुल बरकत ने कहना है कि आपने वाले 30 सालों में देश में कोई हिन्दू नहीं बचेगा. बरकत के अनुसार 1964 से 2013 तक करीब 113 लाख हिन्दुओं ने बांग्लादेश छोड़ा है. डॉ अबुल बरकत के अनुसार हिन्दुओं के पलायन का मुख्य कारण धार्मिक उत्पीड़न और भेदभाव रहा.
अंग्रेजी अखबार
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार ढाका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ बरकत ने अपनी किताब ‘पॉलिटिकल इकनॉमी ऑफ रिफार्मिंग एग्रीकल्चर लैंड वाटर बॉडीज इन बांग्लादेश’ के विमोचन के दौरान ये बातें कहीं.
इस रिसर्च में हैरतंगेज़ खुलासे किये गये हैं. डॉ अबुल बरकत ने बताया कि 1964 से 2013 के बीच अब तक बांग्लादेश में 1 करोड़ 10 लाख हिन्दू गायब हो चुके है. या तो उन्हें मार दिया जाता है, या उनका धर्मांतरण कर दिया जाता है. या फिर वो पलायन कर जाते हैं.
आकंड़ों के अनुसार बांग्लादेश में रोजाना 632 हिन्दू गायब हो जाते हैं, घट जाते हैं और साल में इनकी संख्या 2,30,612 हो जाती है. यानि हर साल बांग्लादेश में वर्तमान में 2 लाख 30 हज़ार से भी अधिक हिन्दू गायब हो जाते हैं. प्रोफेसर बरकत ने अपने 30 साल के शोध के दौरान पाया कि अधिकतर हिंदुओं ने 1971 में बांग्लादेश को आजादी मिलने के बाद फौजी हुकूमतों के दौरान पलायन किया.