भारत और चीन सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर सहमत

भारत और चीन सीमा पर शांतिपूर्ण हालात बनाए रखने पर सहमत हो गए हैं. यह सहमति सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और उनके चीनी समकक्ष जनरल ली चुओचेंग के बीच सोमवार को कई मसलों पर बातचीत आपस में हुई.

Advertisement
भारत और चीन सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर सहमत

Admin

  • November 22, 2016 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. भारत और चीन सीमा पर शांतिपूर्ण हालात बनाए रखने पर सहमत हो गए हैं. यह सहमति सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और उनके चीनी समकक्ष जनरल ली चुओचेंग के बीच सोमवार को कई मसलों पर बातचीत आपस में हुई, इनमें सेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाने पर सहमति बनी. ली चुओचेंग ने जनरल सुहाग को चीन आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
 
जनरल सुहाग ने बातचीत में हाल के कुछ महीनों में चीनी सेना की भारतीय इलाके में घुसपैठ की घटनाओं का भी जिक्र किया. जनरल सुहाग चार दिन की चीन यात्रा पर सोमवार को बीजिंग पहुंचे हैं. जनरल सुहाग चीन के सेना मुख्यालय बाई बिल्डिंग पहुंचे यहां उनका जनरल ली का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जनरल सुहाग ने अपने दौरे में चीनी वायुसेना के प्रमुख जनरल शू क्विलियांग से भी बातचीत की. 
 
भारतीय सेना की ओर जारी बयान में कहा गया है कि जनरल सुहाग का यह दौरा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और विश्वास बढ़ाने के लिए अच्छा मौका साबित होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि मजबूत आर्थिक संबंधों के बाद अब चीन के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की नीयत से जनरल सुहाग का यह दौरा हो रहा है.
 
बता दें कि दिसंबर महीने में दोनों देश की सैनाओं के बीच पुणे में संयुक्त सैन्य अभ्यास करने वाले हैं. चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर अभी भी विवाद कायम है लेकिन उत्तरी इलाके में चीन से लगने वाली सीमा पर शांति है.

Tags

Advertisement