नई दिल्ली. सार्क फेल करने में लगे पाकिस्तान को भारत ने कड़ी चेतावनी दी है. बता दें कि पाकिस्तान सार्क में गतिरोध पैदा करने की लगातार कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान चाहता है कि सार्क में आपसी सहयोग की संभावना कम हो जाए.
भारत ने साफ-साफ कहा है कि पाकिस्तान उस किसी भी पहल को रोकन की कोशिश न करे जो सार्क की तरफ से की जा रही है. पाकिस्तान सार्क का सदस्य है और वह उसमें लगातार बाधाएं डाल रहा है और उसे फेल करने की कोशिश कर रहा है.
कल यानी सोमवार को भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि क्षेत्रिय सहयोग के कुछ मूलभूत मानकों का पालन होना चाहिए और ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि क्षेत्रिय पहलों को आगे बढ़ाया जाए.
एक कार्यक्रम में जयशंकर ने पाकिस्तान में चीन द्दारा बनाए जाने वाले चीन-पाकिस्तान इकॉनामिक कॉरिडोर को भारत के लिए चिंता का कारण बताया और कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर कुछ ऐसा कर रहा है जिससे भारत चिंतित है.
बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन आर्थिक कॉरिडोर बना रहा है. विदेश सचिव जयशंकर ने कार्यक्रम में सार्क के प्रति पाकिस्तान के खराब रवैये की कड़े शब्दों में आलोचना की.