काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में 27 लोगों के मौत की खबर है जबकि 35 अन्य लोग हमले में घायल हुए है.
ब्लास्ट राजधानी काबुल के दारुल अमन एरिया में हुआ. बाकिर-उल-उलूम मस्जिद के अंदर घुसने के बाद एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया. इस ब्लास्ट में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
धमाका उस वक़्त हुआ जब लोग नमाज पढ़ रहे थे. अफगान पुलिस ने 27 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की हैं. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
तालिबान ने इस ब्लास्ट में अपनी संलिप्तता होने से इनकार किया हैं. तालिबान की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं हैं.
लोग अशुरा के 40 दिन बाद पड़ने वाले अरबईन सेरेमनी के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए थे. काबुल में सोमवार की सुबह भी एक ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में अफगान नेशनल आर्मी के दो जवान भी घायल हुए थे.