पहचान करने के लिए कब्र से बाहर निकाले जाएंगे आतंकियों के शव

साल 2014 में कराची एयरपोर्ट पर हमला करने वाले आतंकियों के शव पहचान करने के लिए कब्र से निकाले जाएंगे. इसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया है. एयरपोर्ट पर हमला करने वाले 10 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

Advertisement
पहचान करने के लिए कब्र से बाहर निकाले जाएंगे आतंकियों के शव

Admin

  • November 20, 2016 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इसलामाबाद. साल 2014 में कराची एयरपोर्ट पर हमला करने वाले आतंकियों के शव पहचान करने के लिए कब्र से निकाले जाएंगे. इसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया है. एयरपोर्ट पर हमला करने वाले 10 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
 
ईंदी फाउंडशेन द्वारा संचालित कब्रगाह में आतंकियों को दफनाया गया है जहां से एक न्यायिक अधिकारी की निगरानी में अज्ञात हमलावरों के शवों को 22 नवंबर को कब्र से बाहर निकाला जाएगा.
 
पाकिस्तान की अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मालिर जिले के न्यायिक दंडाधिकारी को पुलिस सर्जन ने एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने हमलावरों के डीएनए नमूने इकट्ठा करने के लिए शवों को कब्र से बाहर निकालने की मंजूरी मांगी है.
 
बता दें कि 9 जून 2014 को कराची एयरपोर्ट पर 10 आतंकियों ने हमला किया था. आतंकियों को 5 घंटे की मुठभेड़ में सेना के कमांडो ने मार गिराया था. आतंकियों को ईदी फाउंडेशन की कब्रगाह में दफनाया गया था, हालांकि उस समय उनकी पहचान नहीं हो पाई थी.

Tags

Advertisement