मोसुल. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आइएस को इराकी सेना ने मोसूल से खदेड़ दिया है लेकिन वापस लौटते समय आतंकियों ने शहर को कब्रिस्तान बना दिया है. आतंकियों ने शादी समारोह में घुसकर 12 लोगों की हत्या कर दी. इसके अलावा पिछले दो हफ्तों से आतंकी सुन्नी बहुल इलाके फलुजा और रूतबा में बमबारी कर रहे हैं.
शनिवार को भी आइएस के आतंकियों ने इराकी सेना का समर्थन करने वाले सात सुन्नी लड़ाकों और पांच पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि आइएस के आतंकी पिछले कई महीनों से इराकी सेना के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. साल 2014 में इन आतंकियों ने इराक और सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया था.