इस्लामाबाद. खूंखार आतंकी सगठन ISIS अब पाकिस्तान में अपनी जड़ें जमाने में लगा है. पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर वह इस काम को कर रहा है. वहां आईएस स्थानीय आतंकवादियों और उजबेक आतंकियों की अपने आतंकी संगठन में भर्ती रहा है.
पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आईएस पाकिस्तान में तालिबानी लड़ाकों को भी भर्ती कर रहा है. वह वहां के सबसे ज्यादा हिंसक संगठनों को अपने समूह में भर्ती करने में जुटा है.
संगठन में भर्ती करने में जुटा आईएस आतंकियों की भर्ती के लिए तरह-तरह के लालच दे रहा है. बता दें कि पिछले दिनों आईएस के आतंकियों ने ही पाकिस्तान के एक सूफी दरगाह पर हमला करके लगभग 50 लोगों की जान ले ली थी.
इस समय इराक की फौजें मोसुल में आईएस के आतंकी ठिकानों पर लगातार हमले कर रही हैं. इसमें उन्हें अमेरिका का भी साथ मिल रहा है. इराकी सेना को इन आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.