Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान लगातार बढ़ा रहा है परमाणु हथियारों का जखीरा

पाकिस्तान लगातार बढ़ा रहा है परमाणु हथियारों का जखीरा

पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार बढा रहा है उसके पास 130 से 140 तक परमाणु हथियार होने की खबर है. उसके पास कई लड़ाकू विमान भी हैं जिनसे वह परमाणु हमले कर सकने में सक्षम है. वह एफ-16 जैसे कुछ लड़ाकु विमान रखकर उन्हें इस तरह से विकसित कर रहा है जिससे वह परमाणु हमला कर सके.

Advertisement
  • November 19, 2016 2:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन: पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार बढा रहा है उसके पास 130 से 140 तक परमाणु हथियार होने की खबर है. उसके पास कई लड़ाकू विमान भी हैं  जिनसे वह परमाणु हमले कर सकने में सक्षम है. वह एफ-16 जैसे कुछ लड़ाकू विमान रखकर उन्हें इस तरह से विकसित कर रहा है जिससे वह परमाणु हमला कर सके.
 
यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. हंस एम क्रिस्टेनसेन और रोबर्ट एस नोरिस ने एक लिखित रिपोर्ट जारी की है इसी रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
 
बता दें कि पाकिस्तान नियमों का उल्लंघन करके लगातार हथियार बनाता रहा है. रिपोर्ट में कह गया है कि पाकिस्तान के सैन्य अड्डों की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में पाया गया कि कुछ पाकिस्तान भूमिगत सुविधाएं परमाणु हथियारों से जुड़ी हो सकती हैं. यह बात तस्वीरों का बारीकी से विश्लेषण करने के बाद पता चली.
 
बता दें कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार विकसित करने में अमेरिका द्वारा दिए गए निर्देशों को भी नहीं माना है और इसका जबर्दस्त उल्लंघन किया है. रिपोर्ट से ही पता चली है कि पाकिस्तान बहुत अधिक परमाणु हथियार बना रहा है. पाकिस्तान के परमाणु हथियार अबतक के जितने भी परमाणु हथियारों का आकलन किया गया है उससे ज्यादा है. अगर पाकिस्तान ऐसे ही अपने परमाणु हथियारों को बढ़ाता रहा तो बहुत जल्द वह दुनिया के सबसे अधिक परमाणु हथियार रखने वाले देशों में से एक हो जाएगा.

Tags

Advertisement