Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मंगल ग्रह कैसा दिखता है, ये देखने मंगल तो जा नहीं सकते- ताइवान जाइए जहां सब कुछ वैसा ही है

मंगल ग्रह कैसा दिखता है, ये देखने मंगल तो जा नहीं सकते- ताइवान जाइए जहां सब कुछ वैसा ही है

मंगल ग्रह हमारे लिए आज भी रहस्य का विषय बना हुआ है. मंगल ग्रह की खासियत और पृथ्वी से उसकी समानता को जानने के लिए भारत से लेकर अमेरिका तक ने अपने यान भेज रखे हैं.

Advertisement
  • November 18, 2016 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मंगल ग्रह हमारे लिए आज भी रहस्य का विषय बना हुआ है. मंगल ग्रह की खासियत और पृथ्वी से उसकी समानता को जानने के लिए भारत से लेकर अमेरिका तक ने अपने यान भेज रखे हैं.
 
धरती से अलग किसी और दुनिया की खोज करने में सब लगे हैं. मंगल के सतह की एक झलक पाने को बेताब लोग तो हैं ही, वैज्ञानिकों के लिए भी यह एक अबूझ पहेली ही साबित हो रही है. 
 
लेकिन अगर हम कहें कि आपको मंगल की सतह को देखने के लिए पृथ्वी से दूर जाने की जरुरत नहीं है तो आपको लगेगा की मजाक कर रहे हैं. पर ये सच है. आइए आपको कराते हैं धरती पर ही मंगल की यात्रा सैर- 
 
 
ये है ताइवान का येहलियू जियो पार्क. यहां आपको मार्स यानि मंगल के सतह की सैर की फीलिंग आएगी. येहलियू पार्क मंगल ग्रह जैसी सतह के लिए जाना जाता है. 
 
 
गभग एक मील की दूरी तक फैला है ये पार्क तीन भागों में फैला हुआ है और अपने आप में एक अद्भूत नजारा पेश करता है. इसके चट्टानों और पत्थरों पर हैरतअंगेज आकार देखने को मिलते हैं. 
 
 क्वीन रॉक
 
 
आइस क्रीम रॉक
 
मोमबत्ती की आकृति वाला रॉक
 
 
मजे की बात ये है कि इस पार्क में एंट्री के लगते हैं सिर्फ 2.5 डॉलर! तो अगली छुट्टी की प्लानिंग में जाएं ताइवान और धरती पर देखें मंगल ग्रह!

Tags

Advertisement