भारतीय मूल की निक्की हेली बन सकती हैं अमेरिका की विदेश मंत्री

वाशिंगटन: भारतीय मूल की निक्की हेली अमेरिका की विदेश मंत्री बन सकती हैं. हेली अभी साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं. वे दो बार गवर्नर रह चुकी  हैं. अभी इस बात पर विचार चल रहा है कि ट्रंप की कैबिनेट में निक्की को शामिल किया जाए.   दुसरे नंबर पर इस पद के दावेदार न्यूयार्क के […]

Advertisement
भारतीय मूल की निक्की हेली बन सकती हैं अमेरिका की विदेश मंत्री

Admin

  • November 18, 2016 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन: भारतीय मूल की निक्की हेली अमेरिका की विदेश मंत्री बन सकती हैं. हेली अभी साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं. वे दो बार गवर्नर रह चुकी  हैं. अभी इस बात पर विचार चल रहा है कि ट्रंप की कैबिनेट में निक्की को शामिल किया जाए.
 
दुसरे नंबर पर इस पद के दावेदार न्यूयार्क के पूर्व मेयर गुइलियानी हैं वे भी अमेरिका के विदेश मंत्री पद के मजबूत दावेदार हैं. बता दें कि निक्की ही भारतीय मूल की पहली अमेरीकी गवर्नर रहीं हैं.
 
चुनाव प्रचार के वक्त ही निक्की ने कहा था कि वे राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप को ही वोट देंगी. निक्की हेली को रिपब्लिकन पार्टी का एक बड़ा उभरता हुआ नेता माना जा रहा है. ट्रंप के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए हेली को इस पद का प्रत्याशी बताया.  
 
 
 

Tags

Advertisement