Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • माइकल फ्लिन हो सकते हैं अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रहे हैं ओबामा विरोधी

माइकल फ्लिन हो सकते हैं अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रहे हैं ओबामा विरोधी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद का प्रस्ताव दिया है. ट्रंप के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
  • November 18, 2016 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगनट. अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद का प्रस्ताव दिया है. ट्रंप के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
 
लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार रहे हैं. वह इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर काम करते थे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को सीनेट की पुष्टि की जरूरत नहीं होती है. अधिकारी ने इस आॅफर की जानकारी अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर दी. लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन पूर्व इंटेलिजेंस चीफ रहे हैं. 
 
बराक ओबामा के आलोचक  
हालांकि, लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन ने यह आॅफर स्वीकार किया है या नहीं, इसका पुष्टि नहीं की गई है. फ्लिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के आलोचक रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन और ट्रंप के विचारों में मेल को देखते हुए पहले से ही ट्रंप के करीब रहने की संभावना जताई जा रही थी. उनका मिलिट्री का अनुभव होने के कारण भी वह इस पद के लिए उपयुक्त समझे जा रहे थे. 
 
वह समय-समय पर इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने और वैश्विक मुद्दों को संभालने में प्रशासन के तरीकों की आलोचना करते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि आईएसआईएस के खतरे से निपटने के लिए ज्यादा आक्रामक यूएस मिलिट्री की जरूरत है. 

Tags

Advertisement