Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार को नापसंद हैं सिलिकॉन वैली में एशियाई मूल के CEO !

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार को नापसंद हैं सिलिकॉन वैली में एशियाई मूल के CEO !

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बेनन का अपने एक इंटरव्यू में सिलिकॉन वैली में सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात एशियाई मूल के लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह इन पदों पर एशियाई मूल के लोगों को नापसंद करते हैं.

Advertisement
  • November 17, 2016 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बेनन का अपने एक इंटरव्यू में सिलिकॉन वैली में सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात एशियाई मूल के लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह इन पदों पर एशियाई मूल के लोगों को नापसंद करते हैं. 

पिछले साल बेनन ने रेडियो पर ट्रंप का एक इंटरव्यू लिया था. जिसमें ट्रंप ने यूनिवर्सिटी में पढाई पूरी करने के बाद युवाओं के घर वापस लौटने की बात कही थी. इसमें  ट्रंप ने कहा था कि हमे महान लोगों को देश में ही रखने के सक्षम बनना होगा. इसके जवाब में बेनन ने अपनी बात कहते हुए अजीब सा इशारा किया था.

उन्होंने कहा था कि  जब सिलिकॉन वैली में दो तिहाई या तीन चौथाई सीईओ दक्षिण एशिया या एशिया के हों तो मेरा मानना है कि… इसके बाद बेनन ने एक इशारा किया था जिसे कि सफेद राष्ट्रवादी पहचान से जोड़ कर देखा जा रहा है. 

यह गौरतलब है कि पिछले ही साल एक अध्यन्न में दावा तक किया गया था कि एशियाई शख्स के मुकाबले में गोर लोग सीईओ बनने की ज्यादा सम्भावना रखते हैं. इसमें बताय गया था कि सिलिकॉन वैली में एक तिहाई कर्मचारी एशियाई हैं. इनमें से मैनेजमेंट में 20 % एशियाई लोगों की हिस्सेदारी है और 14 % सीईओ के पद पर हैं. 

बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक, सिलिकॉन वैली के सीईओ में से 15 प्रतिशत भारत के हैं. इनमे से दो माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों के सीईओ हैं. 

Tags

Advertisement