इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने कल राजस्थान से लगी सीमा पर युद्धाभ्यास किया. इस युद्धाभ्यास के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहील शरीफ भी मौजूद थे.
इस मौके पर नवाज शरीफ ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि उनका देश अपने दुश्मनों के किसी भी लालसापूर्ण और लापरवाही भरे कदम का मुंहतोड़ जवाब देगा. पाकिस्तान ने इस सैन्य अभ्यास को राद उल बर्क नाम दिया था.
सैन्य अभ्यास के दौरान जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर गनशिप और अल-खालिद टैंकों ने जमीन पर अपने निर्धारित लक्ष्यों पर निशाना साधा. भारतीय सीमा के पास किये गए इस युद्धाभ्यास को पश्चिमी सीमा पर युद्ध की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.
जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि यह पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा बना हुआ है. उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं और संयुक्त राष्ट्र के संबंधित प्रस्तावों के अनुरूप गंभीरता से तथा समग्र तरीके से ध्यान दिया जाना चाहिए.’
शरीफ के मुताबिक,’भारत की ओर से संघर्ष-विराम समझौते के गंभीर उल्लंघन की वजह से सीमा पर हालात संवेदनशील बने हुए हैं.’
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में ये दावा किया था कि नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ से की जा रही गोलाबारी में उसके सात सैनिक मारे गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में भारतीय राजदूत गौतम बम्बावाले को तलब किया था.