नई दिल्ली. एयरइंडिया की फ्लाइट के खाने में कॉकरोच मिला है. जिसकी तस्वीर एक यात्री ने ट्विटर पर पोस्ट की है. एयरलाइन ने खेद जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए है.
दरअसल ये फ्लाइट हैदराबाद से शिकागो जा रही थी. जिसमे एक यात्री को फ्लाइट की तरफ से दिए जाने वाले खाने में कॉकरोच मिला। यात्री ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,’ एयरइंडिया अब वेजेटेरियन खाने में कॉकरोच परोस रही है.’
घटना को गंभीरता को देखते हुए विमानन कंपनी ने संबंधित खान-पान कंपनी को नोटिस जारी किया है. कंपनी ने इस घटना पर खेद भी प्रकट किया है.
जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (कोरपोरेट कम्युनिकेशंस) धनंजय कुमार ने कहा, एयर इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और तत्काल संबंधित खानपान कंपनी को नाटिस जारी किया है. आगे की जांच चल रही है.
अब तक ऐसी घटनाये सिर्फ ट्रेन में ही होती थी पर ऐसा पहली बार है की किसी एयरलाइन के खाने में कॉकरोच मिला हो.