Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या खास है इन 2 लड़कियों की वाशरूम सेल्फी में जो हो रही है जमकर वायरल

क्या खास है इन 2 लड़कियों की वाशरूम सेल्फी में जो हो रही है जमकर वायरल

सेल्फी लेना आजकल आम बात हो गई है. स्कूल, कॉलेज, पार्टी, शादी कही भी हम सेल्फी लेना नहीं भूलते. मौका मिलते ही सबसे पहले हम मोमेंट को कैप्चर करना शुरु करते हैं. हम अपने दोस्तों के साथ बिताये गए पलों को सम्भाल कर रख सकें. लेकिन कई बार फोटोज़ ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद हम खुद हैरान रह जाते हैं कि यह कैसे हो सकता है.

Advertisement
  • November 16, 2016 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फिलीपीन्स. सेल्फी लेना आजकल आम बात हो गई है. स्कूल, कॉलेज, पार्टी, शादी कही भी हम सेल्फी लेना नहीं भूलते. मौका मिलते ही सबसे पहले हम मोमेंट को कैप्चर करना शुरु करते हैं. हम अपने दोस्तों के साथ बिताये गए पलों को सम्भाल कर रख सकें. लेकिन कई बार फोटोज़ ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद हम खुद हैरान रह जाते हैं कि यह कैसे हो सकता है.
 
 
 
कई बार हमारी फोटोज़ में हम कुछ ऐसा देख लेते हैं जिसको देखने के बाद हमे खुद पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ फिलीपीन्स के एक स्कूल की 2 लड़कियों के साथ. इन दो लड़कियों ने ऐसा क्या देखा फोटो में जो बुरी तरह से डर गईं. यह है वो स्कूल जिसके वाशरूम में ली गई थी सेल्फी.
 
 
 
यह है वो सेल्फी जिसे देखने के बाद सब हैरान रह गए. यह तस्वीर दो लड़कियों ने स्कूल के बाथरूम में ली थी. लेकिन जब जब उन्होंने तस्वीर को देखा तो छूट गए उनके पसीने. अगर आप ध्यान से देखें तो आपको पीछे की तरफ कुछ काले रंग का दिखेगा. इस फोटो में लड़कियों के बिलकुल पीछे एक लड़का बैठा हुआ दिख रहा है जिसे देखने के बाद लड़कियों के होश उड़ गए. क्योंकि लड़कियों के मुताबिक जब फोटो ली गयी तब वाशरूम में उन दोनों के अलावा और कोई भी नही था.
 
आपको बता दें कि इस स्कूल में ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ने स्कूल में भूत देखा हो. इस स्कूल में 1980 से बच्चों को किसी आत्मा के होने का एहसास होता आ रहा है. कहते हैं कि स्कूल में एक लड़के की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही स्कूल में कुछ अजीब-ओ-गरीब हादसे होते रहते हैं.
 

Tags

Advertisement