Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पेप्सिको CEO इंदिरा नूयी ने कहा, ट्रम्प की जीत से डरी हुई हैं मेरी बेटियां

पेप्सिको CEO इंदिरा नूयी ने कहा, ट्रम्प की जीत से डरी हुई हैं मेरी बेटियां

पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूयी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को चिंताजनक बताया, उन्होंने कहा की ट्रम्प की जीत से उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारी डरे हुए है.

Advertisement
  • November 16, 2016 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क. पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूयी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को चिंताजनक बताया, उन्होंने कहा की ट्रम्प की जीत से उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारी डरे हुए है.
 
दरअसल इंन्दिरा नूयी को हिलेरी क्लिंटन को का समर्थक माना जाता है. एक सम्मेलन में जब इंद्रा से राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जीत के बारे में पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या आपके पास यहां (आंसू पोंछने के लिए) कागज की रुमाल का पैकेट है.
 
इंद्रा देखने से ही निराश लग रही थी. उन्होंने कहा कि हिलेरी की हार से उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारियों में निराशा है. कंपनी के कर्मचारियों, खास तौर पर अश्वेत कर्मचारियों के मन में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा डर घर कर गया है.
 
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिका में उनकी बेटियों, समलैंगिकों, कर्मचारियों और अश्वेतों को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है.
 
गौरतलब है कि ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान में अश्वेतों, समलैंगिकों, मुसलमानों और प्रवासियों के खिलाफ बहुत कुछ बोला था. अब टर्म के राष्ट्रपति बनने के बाद इस सभी समुदायों मे खौफ हैं.
 

Tags

Advertisement