वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में तेज भूकंप आने के बाद अब सुनामी आ गई है. न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च के पास 7.4 रिक्टर का तेज भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी का एलर्ट जारी कर दिया गया था. न्यूजीलैंड के साउथ आईलैंड को सबसे पहले सुनामी ने हिट किया.
बता दें कि क्राइस्टचर्च से 91 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में 7.4 रिक्टर का भूकंप आया है. अभी तक जान के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है, हालांकि कई इमारतों के गिरने की खबर है. समुद्र के पास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है. भूकंप के झटकों की वजह से बिजली और फोन लाइन्स भी ठप हो गई हैं.
भूंकप के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है. समुद्र के पास रहने वाले लोगों को तटीय क्षेत्र से हटाकर ऊंचाई वाले स्थान पर ले जाया जा रहा है. न्यूजीलैंड के सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट ने कहा है कि वे लोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह का नुकसान हुआ है.
क्राइस्टचर्च में साल 2011 में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.3 रिक्टर मापी गई थी, इस भूकंप में करीब 185 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं लगभग 733 लोग घायल हो गए थे.