न्यूयॉर्क. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लुइसियाना प्रांत से दो बार के गवर्नर बॉबी जिंदल को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते है. बॉबी ऐसे पहले भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें अमेरिका के किसी राज्य का गवर्नर बनने का मौका मिला.
अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जनरल में छपी खबर के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री के पद के लिए बेन कार्सन के नाम के साथ-साथ जिंदल के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.
कार्सन और जिन्दल दोनों ही अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार रहे हैं . जिन्दल ने जहां दौड़ से हटने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए सीनेटर टेड क्रुज के नाम का समर्थन किया था, वहीं कार्सन ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था.
जिन्दल ने खुद को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना के बारे में पूछे गए सवालों अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. दूसरी ओर, यह लगभग निश्चित है कि कार्सन को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
ट्रंप ने पहले भी इस बात का संकेत दिया था कि स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए कार्सन उनकी पहली पसंद होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प, हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे.