Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: ट्रम्प विरोधी रैली में प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति को मारी गई गोली

अमेरिका: ट्रम्प विरोधी रैली में प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति को मारी गई गोली

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस दौरान ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में एक प्रदर्शनकारी से उलझने वाले शख्स को एक व्यक्ति ने गोली मार दी.

Advertisement
  • November 13, 2016 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क. अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस दौरान ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में एक प्रदर्शनकारी से उलझने वाले शख्स को एक व्यक्ति ने गोली मार दी.
 
पोर्टलैंड पुलिस के अनुसार उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और उसका जख्म जानलेवा नहीं है. पुलिस ने कहा कि वह गोली मारने वाले व्यक्ति की तलाश में है.
 
यह व्यक्ति विलियमेट नदी के एक पुल पर आज सुबह हमला करने के बाद अपनी गाड़ी में फरार हो गया था. पुलिस अभी उसकी तलाश में लगी हुई है.
 
पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि इस वारदात से पहले शनिवार शाम लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किए, जिसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
 
 
सैकड़ों लोगों ने शहर में रैली निकाली, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. पुलिस लगातार हालात सामान्य करने की कोशिश में लगी हुई है.

Tags

Advertisement