Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जिसने की थी ट्रंप के जीत की भविष्यवाणी, उसी ने कहा- चलेगा महाभियोग, छोड़ना पड़ेगा व्हाइट हाउस

जिसने की थी ट्रंप के जीत की भविष्यवाणी, उसी ने कहा- चलेगा महाभियोग, छोड़ना पड़ेगा व्हाइट हाउस

अमेरिका के नए राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठने वाले डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वालों में से एक प्रोफेसर ने अब कहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति पर महाभियोग चलेगा और उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ेगा. चौंकाने वाली बात यह है कि इस प्रोफेसर ने ट्रंप के जीतने की भी भविष्यवाणी की थी.

Advertisement
  • November 12, 2016 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिका के नए राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठने वाले डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वालों में से एक प्रोफेसर ने अब कहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति पर महाभियोग चलेगा और उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ेगा. चौंकाने वाली बात यह है कि इस प्रोफेसर ने ट्रंप के जीतने की भी भविष्यवाणी की थी.
 
अमेरिकी विश्वविद्यालय में इतिहास के मशहूर प्रोफेसर एलन लिचमैन ने यह भविष्यवाणी की है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आखिर में रिपब्लिकन कांग्रेस महाभियोग चलाएगा और उनकी जगह कोई और राष्ट्रपति बनेगा. ऐलन ने भविष्यवाणी की है कि ट्रंप की जगह उप-राष्ट्रपति माइक पेंस जैसे राष्ट्रपति बनाए जा सकते हैं, जो रिपब्लिकन कांग्रेस की पसंद है और जिन पर कांग्रेस भरोसा करती है.
 
उन्होंने कहा, ‘मैं एक और भविष्यवाणी करने जा रहा हूं. यह सिस्टम पर आधारित नहीं है, जैसा कि मुझे लगता है वे लोग ट्रंप को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे उन पर कंट्रोल नहीं पा सकते और ट्रंप ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता. वे लोग पेंस को पसंद करते हैं क्योंकि उन पर काबू पाया जा सकता है.’
 
लिचमैन ने कहा है कि ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला या अधिक खर्च करने वाला कुछ न कुछ ऐसा काम करके लोगों को महाभियोग लगाने का मौका देंगे.
 
बता दें कि ट्रंप के जीतने की भविष्यवाणी भारत के ज्योतिषियों ने पहले ही कर दी थी. इसके अलावा बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा ने भविष्यवाणी की थी कि अफ्रीकी अमेरिकी मूल का एक अश्वेत व्यक्ति अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति बनेगा और यह आखिरी राष्ट्रपति होगा. इस भविष्यवाणी के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब अमेरिका तबाह हो जाएगा. 
 

Tags

Advertisement