Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में दरगाह पर हुआ बम धमाका, 43 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में दरगाह पर हुआ बम धमाका, 43 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक दरगाह पर जोरदार बम धमाका होने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई है. बलूचिस्तान के शाह नूरानी दरगाह पर यह धमाका हुआ है. मरने वालों की संख्या 43 से ज्यादा भी हो सकती है, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement
  • November 12, 2016 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक दरगाह पर जोरदार बम धमाका होने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई है. बलूचिस्तान के शाह नूरानी दरगाह पर यह धमाका हुआ है. मरने वालों की संख्या 43 से ज्यादा भी हो सकती है, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
 
रिपोर्ट्स है कि बम धमाके में 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. शाह नूरानी दरगाह बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले में है. बता दें कि यह धमाका उस वक्त हुआ जब दरगाह में धमाल नाम का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम की वजह से ही वहां काफी लोग उपस्थित थे. धमाका दरगाह परिसर में ही हुआ है.
 
मरने वालों की संख्या 43 से ज्यादा भी हो सकती है. महिलाओं और बच्चों की भी इस धमाके में मौत हुई है. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए कराची भी ले जाया जा सकता है.
 
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
फिलहाल अभी तक किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता  दें कि धार्मिक पर्व होने की वजह से घटना के वक्त दरगाह पर करीब 500 लोग मौजूद थे. 

Tags

Advertisement