Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जापान में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, महसूस किए गए तेज झटके

जापान में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, महसूस किए गए तेज झटके

जापान के मियागी प्रांत में शनिवार की सबह पौने सात बजे 6.2 तीव्रता का मजबूत भूकंप आया लेकिन इस दौरान जान माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी.

Advertisement
  • November 12, 2016 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
टोक्यो. जापान के मियागी प्रांत में शनिवार की सबह पौने सात बजे 6.2 तीव्रता का मजबूत भूकंप आया लेकिन इस दौरान जान माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी.
 
भूकंप के बाद पूर्वी जापान रेलवे ने सेन्डई और मोरीओका स्टेशनों के बीच तोहोकू रेल सेवा बंद कर दी. भूकंप के झटके फुकुशिमा प्रांत में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से 44 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है. अभी प्रशासन ने सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 
 
बता दें कि जापान ऐसी जगह स्थित है, जहां चार टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं और यहां प्रतिवर्ष शक्तिशाली भूकंप आते हैं लेकिन इमारतों के निर्माण को लेकर कड़े कानून और सख्त क्रियान्वयन के कारण शक्तिशाली तूफान भी उतना नुकसान नहीं पहुंचा पाते. हालांकि समुद्र के भीतर मार्च 2011 में आए भूकंप के कारण जापान के पूर्वोत्तर तट में आई सुनामी से 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे.
 
 

Tags

Advertisement