वाशिंगटन: अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन को हरा कर राष्ट्रपति चुनाव जीनने वाले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में मुसलमानों के आने पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देंगे. उन्होनें कई मुस्लिम देशों का भी नाम लिया था और कहा था कि ये देश बिना जांच पड़ताल किए ही वीजा जारी कर देते हैं अगर मैं राष्ट्रपति बना तो जो भी लोग गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं उन्हें निकाल दिया जाएगा.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिकों की सीमा पर दीवार बना सकते हैं. ट्रंप कुछ देशों के लिए वीजा निलंबित कर सकते हैं और कानूनी आव्रजन व्यवस्था में सुधार कर सकते हैं. बता दें की सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नया अमेरीकी प्रशासन आव्रजन प्रणाली की विश्वसनीयता बहाल करने की जो 10 सुत्री योजना तैयार की है उसे क्रियान्वित करेगा. इससे अमेरिकी प्रवासियों में हड़कंप मच गया है. ट्रंप को कट्टरपंथी विचारधारा के सख्त खिलाफ माना जाता है और वे अमेरिका के सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों के लेकर बहुत सख्त हैं.
हांलाकि अभी ट्रंप की इस 10 सुत्री योजना की ज्यादा जानकारी उपल्ब्ध नहीं है. उनकी टीम ने एच-1बी वीजा पर नरमी के संकेत दिए हैं. टीम ने यह भी बताया है कि कानूनी आव्रजन प्रणाली में सुधार अमेरिका और उसके श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे. वे अपराध को बिल्कुल बर्दाशत नहीं करने के लिए नई नीतियां बनाएंगे और अवैध प्रवासियों के रोकेंगे. ट्रंप बायोमेट्रिक एंट्री- एक्जिट वीजा ट्रैकिंग सिस्टम को भी पूरी तरह लागू करेंगे. जो भी बातें ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कही थी उसे वे लागु करेंगे. इससे संकेत मिलता है कि ट्रंप ने सिर्फ बयानबाजी नहीं की थी वे इन मुद्दों को लेकर गंभीर हैं.