इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पेरिस जलवायु समझौते का अनुमोदन कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान पेरिस में हुए इस जलवायु परिवर्तन समझौते का अनुमोदन करने वाला 104वां देश बन गया है. यह अनुमोदन पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में किया. उसने इसी साल अप्रैल में जब यह प्रक्रिया शुरु हुई थी उसके पहले ही दिन न्यूयार्क में इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया था.
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाले अनुमोदन पत्र को जमा करा दिया. पांच अक्टूबर 2016 को इस समझौते को लागू करने से जुड़ी जो भी शर्तें थीं वे पूरी कर ली गईं थी.
क्या है पेरिस जलवायु समझौता
पेरिस में दिसंबर 2015 में इतिहास में पहली बार दुनिया के सभी देशों ने जलवायु परिवर्तन को कम करने के तरीकों पर एक समझौता किया था. इसे पेरिस जलवायु समझौता कहा जाता है. जो भी देश दुनिया में 55 प्रतिशत ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं. ऐसे कम से कम ऐसे 55 देशों को इसके अनुमोदन की जरुरत थी. इस समझौते में कहा गया है कि इसके सदस्य देश ग्लोबल वार्मिंग को दो सेंटीग्रेट से नीचे लाने को प्रतिबद्ध हों.