टोक्यो. प्रधानमंत्री मोदी ने आज जापानी PM शिंजे अबे के साथ बुलेट ट्रेन का सफर किया. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीरें भी साझा की.
अपने जापान दौरे के तीसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बुलेट ट्रेन का सफर किया. इस सफर में उनके साथ जापानी PM शिंजे अबे भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,’PM शिंजे अबे के साथ कोबे के रास्ते पर, हम शिंकनसेन बुलेट ट्रेन में है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की.
गौरतलब है कि भारत में अहमदाबाद से मुम्बई के बीच बुलेट ट्रैन का निर्माण होना है, जिसमे प्रयोग होने वाली तकनीक जापान से ही आयातित है.
अपने जापान दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी कोबे में कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज फैसिलिटी के प्लांट का दौर करेंगे. इस प्लांट में तेज गति से चलने वाली ट्रेन के पहिये तैयार किये जाते है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार जापान के दौरे पर है. इससे पहले इसी दौरे पर भारत ने जापान के साथ नौ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये, जिसमें भारत-जापान परमाणु करार प्रमुख है. इस परमाणु करार के साथ भारत की NSG के लिए सदस्यस्ता को भी बल मिला है.