Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में भी बड़े नोट बंद करने की तैयारी में नवाज सरकार, संसद में दिया प्रस्ताव

पाकिस्तान में भी बड़े नोट बंद करने की तैयारी में नवाज सरकार, संसद में दिया प्रस्ताव

ब्लैक मनी और जालीनोटों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का असर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दिखने मिला है. पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटरर सैफुल्ला खान ने संसद में प्रस्ताव रखा कि पाकिस्तान में भी 5000 और 1000 के नोट बैन किए जाएं.

Advertisement
  • November 11, 2016 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. ब्लैक मनी और जालीनोटों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का असर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दिखने मिला है. पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटरर सैफुल्ला खान ने संसद में प्रस्ताव रखा कि पाकिस्तान में भी 5000 और 1000 के नोट बैन किए जाएं. इससे देश में काला धन खत्म होगा.
 
 
पाकिस्तान के चैनलों में नोटबंद की चर्चा काफी हो रही है और पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. साथ वहां के विशेषज्ञों ने लगे हाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जैसा बड़ा दिल दिखाने की मांग भी की है. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान गेस्ट ने सिर्फ भारत सरकार की तारीफ की बल्कि ये भी कहा कि एशिया में अकेले भारत तरक्की ना करे पाकिस्तान को भी करने दे.
 
 
500 और 1000 के नोटों को बैन करने के फैसले का नेपाल पर भी अच्छा खासा असर हुआ है. नेपाल की बैंकिंग व्यवस्था ने भारत के 500 और 1000 के पुराने नोटों के बंद हो जाने के कारण 3.5 करोड़ की भारतीय मुद्रा को जारी करने पर रोक लगा दी है. नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता नारायण पोडेल ने कहा है कि हमने लाइसेंस प्राप्त बैंकिंग संस्थाओं को सूचना दे दी है कि गुरुवार से उन्होंने 3.5 करोड़ रुपए की बैन भारतीय मुद्रा को रोक लिया है.

Tags

Advertisement