ट्रंप की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा- उनकी बातों ने दिल छू लिया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत के लिए बधाई दी. ओबामा ने कहा कि उन्हें हिलेरी की हार का दुख है लेकिन ट्रंप के विजयी भाषण की कई बातें उनके दिल को छू गईं. आगे उन्होंने कहा कि अब पूरा देश ट्रंप के नेतृत्व में उनकी सफलता की कामना कर रहा है.

Advertisement
ट्रंप की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा- उनकी बातों ने दिल छू लिया

Admin

  • November 11, 2016 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत के लिए बधाई दी. ओबामा ने कहा कि उन्हें हिलेरी की हार का दुख है लेकिन ट्रंप के विजयी भाषण की कई बातें उनके दिल को छू गईं. आगे उन्होंने कहा कि अब पूरा देश ट्रंप के नेतृत्व में उनकी सफलता की कामना कर रहा है. 
 
ओबामा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आज हर किसी के लिए रात बहुत लंबी है. मेरे लिए थी. मुझे सुबह करीब साढ़े तीन बजे अमेरिका के नए राष्ट्रपति से बात करने का मौका मिला और मैंने उन्हें जीत के लिए बधाई भी दी. वाइट हाउस आने आने के लिए आमंत्रित भी किया है ताकि हमारे बीच सत्ता का सुचारू रूप से हस्तांतरण हो. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि जो राष्ट्रपति चुने गए हैं उनसे मेरे मतभेद हैं. जो 8 साल पहले बुश से भी थी. लेकिन राष्ट्रपति पद हमसे कहीं गुना ज्यादा बड़ा है.’ 
 
ओबामा ने कहा कि ट्रंप के कल रात के विजयी भाषण में और उनसे फोन पर हुई बातचीत के दौरान की ट्रंप द्वारा की गई टिप्पणियों ने उनका दिल छू लिया कि वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं.
 
ओबामा ने कहा, ‘हम पहले डेमोक्रेट या रिपब्लिकन नहीं हैं. हम पहले अमेरिकी हैं और इस देश के लिए वह चाहते हैं जो सर्वश्रेष्ठ हो. यह बात मैंने बीती रात ट्रम्प की टिप्पणियों में सुनी. जब मेरी उनसे सीधी बातचीत हुई तब भी मैंने सुना और इन बातों ने मेरा दिल छू लिया.’
 
ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन की भी काफी तारीफ करते हुए कहा कि हमें उन पर गर्व है, वह शानदार ‘फर्स्ट लेडी‘ रहीं और मजबूत सीनेटर भी हैं. उन्होंने अमेरिका के लिए बहुत कुछ किया. मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसे ही करतीं रहेंगीं.

 

Tags

Advertisement