Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तिब्बत जल्दी पहुंचने के लिए चीन ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

तिब्बत जल्दी पहुंचने के लिए चीन ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

चीन ने तिब्बत तक जल्दी पहुंचने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची सड़क सुरंग बनाई है. इस सुरंग के रास्ते चीन तिब्बत तक बहुत जल्दी पहुंचा जाएगा. इसको बनाने में चीन ने 17 करोड़ डॉलर यानी 1133 करोड़ रुपए खर्च किया है. यह सुरंग सिचुआन तिब्बत राजमार्ग पर बनाई गई है. इस रास्ते चीन से तिब्बत जाने में बहुत कम समय लगेगा.

Advertisement
  • November 11, 2016 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
बीजिंग: चीन ने तिब्बत तक जल्दी पहुंचने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची सड़क सुरंग बनाई है. इस सुरंग के रास्ते चीन तिब्बत तक बहुत जल्दी पहुंचा जाएगा. इसको बनाने में चीन ने 17 करोड़ डॉलर यानी 1133 करोड़ रुपए खर्च किया है. यह सुरंग सिचुआन तिब्बत राजमार्ग पर बनाई गई है. इस रास्ते चीन से तिब्बत जाने में बहुत कम समय लगेगा.
 
इस सुरंग का निर्माण 2012 में शुरु हुआ था इससे गुजरने के लिए दो लेन की सड़कें बनाई गईं हैं. यह सुरंग सात किलोमीटर लंबी है. इसे अभी जनता के लिए खोला नहीं गया है. 2017 में जनता के लिए खोला जाएगा. अभी तक चीन से तिब्बत जाने के लिए सिचुआन तिब्बत राजमार्ग का इस्तेमाल किया जाता था.
 
इस रास्ते सफर करना बहुत खतरनाक था क्योंकि यह राजमार्ग काफी ऊंचाई पर है और इस रास्ते गुजरने पर बहुत अधिक दुर्घटनाएं होती थीं. इसका निर्माण काफी मुश्किल भरा काम था. इस सुरंग के रास्ते चीन के सिचुआन प्रांत की राजघानी चेंगदु से तिब्बत के नगकु तक की दूरी को दो घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकता है.   
 

Tags

Advertisement