Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप की जीत, अमेरिका के काले दिनों की शुरुआत : IS

ट्रंप की जीत, अमेरिका के काले दिनों की शुरुआत : IS

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बौखलाए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा ने इसे अमेरिका के लिए काले दिन की शुरुआत बताया है. द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद आतंकी संगठनों से जुड़े कई प्रमुख विचारकों ने सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी की,

Advertisement
  • November 11, 2016 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बौखलाए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा ने इसे अमेरिका के लिए काले दिन की शुरुआत बताया है. द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद आतंकी संगठनों से जुड़े कई प्रमुख विचारकों ने सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी की, आतंकियों ने ट्रंप के हाथों अमेरिका का अंत होने की भविष्यवाणी कर दी है.
 
इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा से जुड़ी कुछ सोशल मीडिया साइट्स ने ट्रंप की सफलता को अमेरिका के लिए ‘बुरे दिन’ की शुरुआत बताया. इन साइट्स का कहना है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान घरेलू अशांति के साथ ही नए विदेशी सैन्य अभियान होंगे जो अमेरिका के सुपरपावर के तौर पर उसकी ताकत सोख लेंगे.
 
जेहादियों की वेबसाइट की निगरानी करने वाले साइट इंटेलीजेंस समूह ने एक लेख में कहा है, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत उनकी लापरवाह कार्रवाई से मुस्लिमों को दुश्मन बनाएगी. समूह निदेशक रीटा कात्ज ने सोशल मीडिया पर अलकायदा समर्थक खातों का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा, 9/11 को अमेरिका को अलकायदा के हाथों तबाही झेलनी पड़ी। 11/9 (नौ नवंबर) को अमेरिका की अपने ही मतदाताओं के हाथों तबाही हुई.

Tags

Advertisement