Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे पीएम मोदी, परमाणु संधि पर बन सकती है बात

दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे पीएम मोदी, परमाणु संधि पर बन सकती है बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जापान की दो दिन की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के बीच के रिश्तों को बेहतर बनाना है. इस दौरान परमाणु संधि सहित 12 अहम समझौतों पर बात बन सकती है.

Advertisement
  • November 11, 2016 2:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
टोक्यो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जापान की दो दिन की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के बीच के रिश्तों को बेहतर बनाना है. इस दौरान परमाणु संधि सहित 12 अहम समझौतों पर बात बन सकती है.
 
पीएम बनने के बाद मोदी की यह दूसरी जापान यात्रा है. आज वे एनुअल समिट में जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे. इसी मुलाकात में सिविल न्यूक्लियर समेत 12 अन्य करार होने की उम्मीद है. दोनों नेताओं के बीच  स्किल डेवलपमेंट, सिक्युरिटी, ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट समेत कई अहम दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
 
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान जापान के कोब शहर में बिजनेस लीडर्स को भी संबोधित करेंगे. मोदी ने जापाने पहुंचने के बाद वहां के सम्राट अखीतों से भी मुलाकात की. मोदी टोक्यो से कोबे तक शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन से यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान एम्फीबियन प्लेन US-2i की डील होने की संभावना है. यह डील करीब 10 हजार करोड़ की होगी. एम्फीबियन प्लेन हवा में उड़ने के साथ-साथ पानी पर भी चलने में सक्षम हैं.
 
साउथ-चाइना पर भी हो सकती है बात
इस यात्रा के दौरान मोदी-आबे की मुलाकात में साउथ चाइना-सी पर भी बात बन सकती है. मोदी की इस यात्रा से चीन की भौंहें तनी हैं. वहीं एक चीनी अखबार के मुताबिक उसने कहा है कि यदि अगर भारत ने जापान के साथ मिलकर दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर दखलंदाजी किया और चीन को इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल का आदेश मानने को बाध्य करने की कोशिश की, तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है.

Tags

Advertisement