अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को चीन की ओर से पहली बड़ी धमकी मिली है. बीजिंग के ग्लोबल टाइम्स अख़बार ने अपने सम्पादकीय में लिखा है कि 'काफी समय तक सभी को लग रहा था कि क्लिंटन की जीत होने वाली है और डोनाल्ड ट्रंप का पागलपन से भरा चुनाव प्रचार की भी समय खत्म हो जाएगा.'
वाशिंगटन. अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को चीन की ओर से पहली बड़ी धमकी मिली है. बीजिंग के ग्लोबल टाइम्स अख़बार ने अपने सम्पादकीय में लिखा है कि ‘काफी समय तक सभी को लग रहा था कि क्लिंटन की जीत होने वाली है और डोनाल्ड ट्रंप का पागलपन से भरा चुनाव प्रचार की भी समय खत्म हो जाएगा.’
ग्लोबल टाइम ने आगे लिखा कि ‘ना तो अमेरिका और ना ही दुनिया उनके राष्ट्रपति होने के लिए तैयार है’. यहां गौर करने वाली बात यह है कि चीन समेत कई देश डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने से हैरान हैं. अख़बार ने आगे लिखा है कि ‘अगर डोनाल्ड ट्रंप जैसा बड़बोला और अहंकारी व्यक्ति राष्ट्रपति चुना जा सकता है तो यह अमेरिकी राजनीति के दिल पर चोट की तरह है’
इसके अलावा चीन की सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले इस अखबार को डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति को लेकर सबसे ज्यादा अनिश्चितता है. इसे लेकर ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि ‘चीन-अमेरिका रिश्तों और अमेरिका-रूस रिश्तों के भविष्य का असर पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर होगा.’
इन सभी बातों से इतर चीनी सरकार ने अपने इस अखबार के द्वारा चेतावनी देते हुए लिखा है कि चीन को अपनी ताकत के साथ-साथ अपने हितों की रक्षा करने की जरुरत है और अगर ट्रंप द्विपक्षीय व्यापार को निशाना बनाना चाहते हैं तो उन्हें चीन द्वारा उठाये जाने वाले क़दमों के लिए तैयार रहना होगा.