Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यह शख्स BMW लेकर घुसा ISIS के गढ़ में, बचाई 70 लोगों की जान

यह शख्स BMW लेकर घुसा ISIS के गढ़ में, बचाई 70 लोगों की जान

किसी ने ठीक ही कहा है हिम्मत करने वाले की कभी हार नहीं होती...कुछ ऐसे ही अद्भुत साहस और मानवता की मिसाल एक शख्स पेश की है. दरअसल, यह शख्स इराक में इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही लड़ाई के बीच एक बुलेटप्रूफ बीएमडब्‍ल्‍यू कार लेकर आतंकियों के गढ़ में घुस गया और 70 से ज्‍यादा घायलों को बचाकर ले आया.

Advertisement
  • November 10, 2016 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. किसी ने ठीक ही कहा है हिम्मत करने वाले की कभी हार नहीं होती…कुछ ऐसे ही अद्भुत साहस और मानवता की मिसाल एक शख्स पेश की है. दरअसल, यह शख्स इराक में इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही लड़ाई के बीच एक बुलेटप्रूफ बीएमडब्‍ल्‍यू कार लेकर आतंकियों के गढ़ में घुस गया और 70 से ज्‍यादा घायलों को बचाकर ले आया.
 
CNN रिपोर्ट के मुताबिक यह इस शख्स का नाम अब्‍दुलरहमान है और वह कुर्दिश पेशमर्गा का लड़ाका है. बता दे ईराक में आईएस के खिलाफ लोहा ले रहे सुरक्षाबलों में कुर्दिश पेशमर्गा भी शामिल हैं. अब्‍दुलरहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएस के आतंकी किरकुक की तरफ बढ़ने लगे थे, तो उनसे बचने के लिए उसने यह कार खरीदी थी. इसके अलावा 21 अक्‍टूबर को आईएस के आतंकियों ने इस शहर पर बड़ा हमला किया था, जिसमें कइयों की मौत हुई थी और 100 से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे. वहीं घायल हुए लोग आईएस के गढ़ में फंसे हुए थे.
 
अब्‍दुलरहमान ने बताया कि लोगों की मदद करने का यही सही समय है. वो एक फाइटर है और उसके पास एक बुलेटप्रूफ कार भी है, इसके बाद अब्‍दुलरहमान इस कार को लेकर कई बार शहर में गए. अब्‍दुलरहमान ने बताया कि जब वो घटनास्‍थल पर पहुंचा तो मैंने कई लोगों को जमीन पर पड़े हुए देखा. इनमें आम लोग और सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. 
 
ISIS के आतंकियों ने चलाई गोलियां
फिर वो घायलों को अपने साथ कार में लेकर आते रहे. इस बीच आईएसआईएस के आतंकियों ने उनकी कार पर काफी गोलियां भी बरसाईं, लेकिन बुलेटप्रूफ होने की वजह से किसी की भी जान को खतरा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वो अपनी बुलेटप्रूफ कार की मदद से 70 से ज्यादा घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर ले आए हैं, जबकि इस दौरान आतंकियों ने 50 से ज्यादा गोलियां उनकी कार पर बरसाईं.
 
किरकुक के गवर्नर नजमालदीन करीम ने अब्‍दुलरहमान की इस बहादुरी की काफी तारीफ करते हुए 5 लाख इराकी दिनार यानि करीब 29 हजार रुपये का इनाम दिया है.
 

Tags

Advertisement