Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई, व्हाइट हाउस में आने का दिया न्योता

ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई, व्हाइट हाउस में आने का दिया न्योता

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई और व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण भेजा है. ओबामा डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को व्हाइट हाउस में मिलेंगे. ओबामा ने न सिर्फ ट्रंप को बुलाया है, बल्कि चुनाव हार चुंकी हिलेरी क्लिंटन को भी व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है.

Advertisement
  • November 9, 2016 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई और व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण भेजा है. ओबामा डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को व्हाइट हाउस में मिलेंगे. ओबामा ने न सिर्फ ट्रंप को बुलाया है, बल्कि चुनाव हार चुंकी हिलेरी क्लिंटन को भी व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है.

 
 
जहां एक ओर ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई के साथ हिलेरी को मजबूत कैंपेन करने के लिए जबरदस्त सराहना भी की है. बता दें कि ट्रंप की जीत पर दुनिया के कई बड़े नेता सदमें में हैं. ओबामा ने सोमवार को ट्रंप को खरी-खोटी सुनाई थी.
 
 
ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप के बारे में यहां तक कह डाला था कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लिहाज से ‘टेंपरामेंटली अनफिट’ हैं. साथ ही ट्रंप की जीत के बाद कई हॉलीवुड स्टार्स ने भी अमेरिका छोड़ने की धमकी दी थी.
 
 
बता दें कि ट्रंप ने निर्वाचन मंडल के 289 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की है. वहीं हिलेरी को केवल 218 वोट ही मिले हैं. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए अमेरिकी उम्मीदवार को 538 मतों में से 270 मत पाने होते है.  ट्रंप ने ओहायो, पेनसिल्वेनिया, टेक्सास,  फ्लोरिडा और उत्तर कैरोलिना जैसे राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया. 

 

Tags

Advertisement