Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US Elelction : चीन और पाकिस्तान को थर्रा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, भारत पर भी हो सकता है बड़ा असर

US Elelction : चीन और पाकिस्तान को थर्रा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, भारत पर भी हो सकता है बड़ा असर

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं. भारत सहित पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर थीं.

Advertisement
  • November 9, 2016 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं. भारत सहित पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव  पर थीं.
भारत के लिहाज से अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर डोनाल्ड ट्रंप का काबिज होेना बहुत अहम बात है क्योंकि उन्होंने खुद कई बार प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरीफ की.
इतना ही नहीं उन्होंने 2014 में भारत में हुए लोकसभा चुनाव में सबसे लोकप्रिय नारा  ‘अबकी बार मोदी सरकार’ की नकल करते हुए ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था. लेकिन भारत के हिसाब से डोनाल्ड का चुनाव कितना अहम है अब चर्चा इस बात की भी हो रही है. 

भारत के ऊपर पड़ सकते हैं ये अहम प्रभाव

1- डेमोक्रेटिक पार्टी की तुलना में रिपब्लिकन उम्मीदवार भारत के लिए अच्छे साबित हुए हैं. 

2- ट्रंप खुद बिजनेसमैन है फिर दुनिया भर के बाजार उनको राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहते थे क्योंकि ट्रंप लिबरल नहीं है. वह अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून भी तोड़ सकते हैं.

3- ट्रंप अमेरिका से बाहर जाती नौकरियों को लेकर काफी सख्त हैं. वह एक बार कॉल सेंटर से आई किसी भारतीय की नकल कर उसका मजाक भी उड़ाया जाता था. वह एचवन-1 वीजा के खिलाफ हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और आईटी कंपनियों को नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं वहां बसे भारतीयों के लिए वह मुश्किल पैदा कर सकते हैं.

4- आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप का रवैया काफी सख्त है. वह पाकिस्तान से काफी चिढ़े हैं. इस लिहाज से उनका यह रुख भारत के लिए कम से कम अच्छा साबित हो सकता है. 

5- पाकिस्तान के साथ ही चीन को भी वह अपना दुश्मन मानने से नहीं हिचकते हैं. उनका कहना है कि चीन की बढ़ती ताकत काफी खतरनाक है. इस पर अंकुश लगाना जरूरी है. इसलिए माना जा रहा है कि अमेरिका का रुख भारत को लेकर और बदल सकता है और उसे अपना प्रमुख सहयोगी बना सकता है.

Tags

Advertisement