Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चुनाव जीतने के बाद बोले ट्रंप, मैं हर अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं

चुनाव जीतने के बाद बोले ट्रंप, मैं हर अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर डोनाल्ड ट्रंप देश के 45 वें राष्ट्रपति बन गए हैं. वहीं ट्रंप ने जीतने के बाद सबसे पहले समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद कहा है. इसके अलावा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को भी धन्यवाद किया है. वहीं हिलेरी ने भी फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी है.

Advertisement
  • November 9, 2016 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर डोनाल्ड ट्रंप देश के 45 वें राष्ट्रपति बन गए हैं. वहीं ट्रंप ने जीतने के बाद सबसे पहले समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद कहा है. इसके अलावा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को भी धन्यवाद किया है. वहीं हिलेरी ने भी फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी है. 
 
ट्रंप ने जीतने के बाद कहा कि मैं सभी अमेरिकि नागरिकों का राष्ट्रपति समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. इसके अलावा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि हिलेरी क्लिंटन ने अच्छी लड़ाई लड़ी है. इसके अलावा उन्होंने बहुत समय तक काम किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हिलेरी ने उन्हें फोन कर जीत की बधाई दी है, जिसके लिए उन्होंने हिलेरी का बहुत- बहुत धन्यवाद किया है.
 
प्यार करने वालो की हुई है जीत – ट्रंप
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह अमेरिका से प्यार करने वालो की जीत हुई है. अब वो अमेरिका को दोबारा से बनाएंगे यानि देश को फिर से बनाने की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा उनकी सरकार लोगों की सेवा करेगी. इसके अलावा हमारे पास महान इकनामिक प्लान हैं जो कि हमें बेहतर भविष्य की ओर ले जाएंगे. उन्होंने कहा इसके लिए सभी को एकजुट होना जरूरी है.
 
 
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हराते हुए जीत दर्ज  हरा दिया है. शुरुआत रूझानों में जहां हिलेरी आगे थीं वहीं बाद में ट्रंप ने उन्हें इस कदर पछाड़ा कि उन्हें वापसी का मौका ही नहीं मिला. जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट के लिए जरूरी था जिसे ट्रंप ने हासिल कर लिया है.
 

Tags

Advertisement