#USElection2016 : अमेरिका में’अबकी बार ट्रंप सरकार’, हिलेरी क्लिंटन हारीं

यह पहला मौका है जब कोई गैर राजनीतिक शख्स अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है. शुरुआत रूझानों में जहां हिलेरी आगे थीं वहीं बाद में ट्रंप ने उन्हें इस कदर पछाड़ा कि उन्हें वापसी का मौका ही नहीं मिला.

Advertisement
#USElection2016 : अमेरिका में’अबकी बार ट्रंप सरकार’, हिलेरी क्लिंटन हारीं

Admin

  • November 9, 2016 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

वाशिंगटन. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है. शुरुआत रूझानों में जहां हिलेरी आगे थीं वहीं बाद में ट्रंप ने उन्हें इस कदर पछाड़ा कि उन्हें वापसी का मौका ही नहीं मिला. 
जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट के लिए जरूरी था जिसे ट्रंप ने हासिल कर लिया. यह पहला मौका है  जब कोई गैर राजनीतिक शख्स अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा.
ट्रंप की लॉटरी तब लगी जब उनकी झोली में जीत के लिए अहम माने जाने वाले राज्य ओहायो, फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिना फ्लोरिडा आए. ट्रंप की इस जीत से अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहीं हिलेरी क्लिंटन धराशायी हो गई हैं.
आपको बता दें कि डोनाल़्ड  ट्रंप अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं. उनके खिलाफ मीडिया में शुरुआती दिनों में काफी निगेटिव बातें सामने आई थीं. इस दौरान उनके बयान काफी चर्चा में रहे.
महिलाओं को लेकर आए उनके बयान भी काफी चर्चा में रहे. फिलहाल अब देखने वाली बात होगी कि अमेरिका के जाने-माने बिजनेस मैन डोनाल़्ड ट्रंप अमेरिका की खोखली हो चुकी अर्थव्यवस्था को संभालने में कितना सफल होते हैं. जिसमें बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है.
70 साल के हो चुके डोनाल्ड ट्रंप के सामने कई चुनौतियां हैं. अमेरिका में इस समय अंदर के हालात बहुत खराब है. मुस्लिमों के लेकरल आम अमेरिकी में बहुत गुस्सा है.

Tags

Advertisement