लंदन. जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर को कौन नहीं जानता. आज भी अगर तानाशाह की बात आती है हिटलर का नाम सबसे पहले आता है. क्या आपको पता है कि इनकी चीजों को लोग आज भी मोटी रकम में खरीदते हैं. हाल ही हिटलर की पत्नी एफा ब्राउन की निक्कर की नीलामी हुई, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
इनकी निक्कर की निलामी ब्रिटेन में करीब 3000 पाउंड (करीब ढाई लाख रुपए) में बिकी. रिपोर्ट के मुताबिक निलामी की कीमत का पहले जितना अनुमान लगाया गया था उससे 7 गुना ज्यादा रेट में बिकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलाम की गई चीजों में ब्राउन की सोने की एक अंगूठी, सिल्वर बॉक्स और सिल्वर लिपिस्टिक केस भी शामिल है. अंगूठी 1250 पाउंड यानी करीब एक लाख रुपए में बेची गई. जबकि लिपिस्टिक केस 360 पाउंड (करीब तीस हजार रुपये) में बिका.
इसके अलावा नीलामी के दौरान हिटलर और एफा की कुछ तस्वीरें भी थी, जो 100 पाउंड में बिकीं.
नीलामी करने वाले सोफी जोन्स का कहना है कि ऐसी चीजें आजकल के लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं. इसलिए इनकी नीलामी के लिए इतनी मोटी रकम मिली.