Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जेनेवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट ना छूटे इसलिए इस भारतीय व्यक्ति ने उड़ाई थी बम होने की अफवाह, और फिर….

जेनेवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट ना छूटे इसलिए इस भारतीय व्यक्ति ने उड़ाई थी बम होने की अफवाह, और फिर….

स्विटजरलैंड के जेनेवा हवाईअड्डे पर फ्लाइट ना छूटे करके एक भारतीय ने बम होने की अफवाह फैला दी थी, जिसके बाद उसे छह माह की कैद की सजा सुना दी गई है, साथ ही 50,000 स्विस फ्रेंक का जुर्माना भी लगा दिया गया.

Advertisement
  • November 7, 2016 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जेनेवा. स्विटजरलैंड के जेनेवा हवाईअड्डे पर फ्लाइट ना छूटे करके एक भारतीय ने बम होने की अफवाह फैला दी थी, जिसके बाद उसे छह माह की कैद की सजा सुना दी गई है, साथ ही 50,000 स्विस फ्रेंक का जुर्माना भी लगा दिया गया.
 
रिपोर्ट्स है कि जेनेवा में एक 39 साल के व्यक्ति पिछले महीने यानी अक्टूबर की 13 तारीख को बम होने की खबर फैला दी थी. उस व्यक्ति ने रूसी एयरलाइंस एयरप्लोट के एक कर्मचारी को फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी. कारण यह था कि वह व्यक्ति का विमान छूट रहा था और वह उसे पकड़ना चाहता था.
 
स्विस के मोंत्रो शहर में रहने वाले इस भारतीय व्यक्ति को हवाईअड्डे में ही बम होने की अफवाह फैलाने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था, उसे छह माह की जेल और उस पर 50 लाख फ्रेंक का जुर्माना भी लगा दिया गया है.
   

Tags

Advertisement