Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हाफिज सईद ने फिर दी गीदड़ भभकी, कहा- कश्‍मीर में करेंगे याद दिलाने वाला सर्जिकल स्‍ट्राइक

हाफिज सईद ने फिर दी गीदड़ भभकी, कहा- कश्‍मीर में करेंगे याद दिलाने वाला सर्जिकल स्‍ट्राइक

पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहे साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने भारत में एक बार फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की धमकी दी है.

Advertisement
  • November 7, 2016 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लाहौर. पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहे साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने भारत में एक बार फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की धमकी दी है. हाफिज ने कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्‍मीरी मुजाहिदीन ऐसे सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम देंगे उसे लंबे वक्‍त तक याद रखेगा.
 
 
हाफिज सईद ने पाकिस्‍तान अध‍िकृत कश्‍मीर (PoK) में रविवार को एक रैली के दौरान कहा कि मोदी को जो कुछ करना था, उन्होंने कर दिया. अब हमारे मुजाहिदीनों की बारी है अब वे कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम देंगे. हमारे मुजाहिदीन सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम देने जा रहे हैं उस स्ट्राइक को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
 
 
हाफिज ने कहा कि ये स्‍ट्राइक भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक की तरह नहीं होगी जिसे दुनिया ने माना तक नहीं. उसने कहा कि यह इस तरह का हमला होगा कि जिसे भारत क्या, पूरी दुनिया ने अब कर नहीं देखा होगा. जब सईद इस ऑपरेशन की धमकी दे रहा थी तब उसके समर्थक जिहाद, जिहाद के नारे लगा रहे थे.
 
 
सईद ने इससे पहले भी भारत में सर्जिकल ऑपरेशन की धमकी दी थी. सितंबर में भारत द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइल से बौखलाए सईद ने कहा था कि हम मोदी को बताएंगे कि सर्जिकल ऑपरेशन क्या होता है. मैं भारतीय मीडिया को बताना चाहता हूं कि आप जल्द देखेंगे कि हमारे पाकिस्तान के जवान किस तरह सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हैं. 
 
हाफिज सईद को क्यों पाल रहा है पाकिस्तान, वो हमें कौन से अंडे दे रहा है: PAK सांसद
 
सईद ने कहा कि इस स्ट्राइक में अमेरिका भी आपकी मदद नहीं कर पाएगा. अब पाकिस्तान भारत को मुंहतोड़ जवाब देगा. हम मोदी को अब सर्जिकल स्ट्राइक का सही मतलब बताएंगे.

हाफिज सईद को क्यों पाल रहा है पाकिस्तान, वो हमें कौन से अंडे दे रहा है: PAK सांसद

Tags

Advertisement