Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • NSG मेंबरशिप पर चीन ने फिर किया भारत का विरोध, कहा- पहले करें NPT पर साइन

NSG मेंबरशिप पर चीन ने फिर किया भारत का विरोध, कहा- पहले करें NPT पर साइन

न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की बैठक से पहले चीन ने भारत की एंट्री पर अपना नरम रुख करने से मना कर दिया है. चीन ने सोमवार को कहा है कि भारत की एनएसजी सदस्यता पर विचार तभी होगा है, जब भारत परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत करेगा या फिर गैर एनपीटी सदस्यों की एंट्री पर जब तक आम राम नहीं बन जाती, तब तक वह भारत के लिए अपना रुख नहीं बदलेगा.

Advertisement
  • November 7, 2016 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की बैठक से पहले चीन ने भारत की एंट्री पर अपना नरम रुख करने से मना कर दिया है. चीन ने सोमवार को कहा है कि भारत की एनएसजी सदस्यता पर विचार तभी होगा है, जब भारत परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत करेगा या फिर गैर एनपीटी सदस्यों की एंट्री पर जब तक आम राम नहीं बन जाती, तब तक वह भारत के लिए अपना रुख नहीं बदलेगा. 
 
 
एनएसजी की बैठक शुक्रवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में होने जा रही है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा है कि इसी शुक्रवार को विएना में एनएसजी पर बैठक होने वाली है, इस वक्त तक भारत के प्रति हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.
 
 
हैदराबाद में पिछले सप्ताह हुई दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच बैठक का जिक्र करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन, भारत के साथ सभी संबंधित पक्षों से काफी संपर्क में है, और पॉजिटिव बातचीत व कॉरडिनेशन जारी है. बता दें कि पिछले सप्ताह भारत के एनएसए अजित डोभाल और उनके चीनी समकक्ष यांग जिएची के बीच एनएसजी को लेकर बातचीत हुई थी.
 
 
वियना में होने जा रही 48-सदस्यीय एनएसजी की दो-दिवसीय बैठक में एनपीटी पर साइन नहीं करने वाले देशों की एंट्री पर दो चरणों वाली प्रकिया पर बातचीत होने की संभावना बनी हुई हैं. एनएसजी की मेंबरशिप पाने की कोशिश के लिए भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी एनपीटी पर साइन नहीं किया है. इस मुद्दे पर चीन लगातार संपर्क में है.

Tags

Advertisement