Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US चुनाव पर बोलीं सिंगर कविता कृष्णमूर्ति- ट्रंप या हिलेरी जो भी बने राष्ट्रपति, भारत के साथ दोस्ती जरूर बढ़ाएं

US चुनाव पर बोलीं सिंगर कविता कृष्णमूर्ति- ट्रंप या हिलेरी जो भी बने राष्ट्रपति, भारत के साथ दोस्ती जरूर बढ़ाएं

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को फाइनल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने अमेरिका चुनाव को लेकर कहा है कि ट्रंप या हिलेरी में से जो भी चुनाव जीते, उन्हें भारत से दोस्ती बढ़ानी चाहिए.

Advertisement
  • November 7, 2016 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यू यॉर्क. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को फाइनल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने अमेरिका चुनाव को लेकर कहा है कि ट्रंप या हिलेरी में से जो भी चुनाव जीते, उन्हें भारत से दोस्ती बढ़ानी चाहिए.
 
कविता ने यह बात इंडिया न्यूज़ की संवाददाता से की खास बातचीत में कही है. बता दें कि इंडिया न्यूज़ चुनाव से पहले अमेरिका पहुंच चुका है. वहीं पर कविता ने यह बात कही है.
 
उन्होंने कहा, ‘ट्रंप या हिलेरी में से जो भी चुनाव जीते उन्हें भारत से दोस्ती और भी ज्यादा गहरी करनी चाहिए. भारत से दोस्ती बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अमेरिका में जो भारतीय लोग रहते हैं वो और भी खुश रहें और उनका उत्साह बढ़ता रहना जरूरी है.
 
‘PM मोदी भारत को पावरफुल बनाना चाहते हैं’
वरिष्ठ कलाकार कविता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी काफी स्ट्रॉन्ग इंसान हैं और उनका इंडिया को लेकर काफी अच्छा विजन है. उन्होंने कहा, ‘मोदी चाहते हैं कि भारत एक पा़वरफुल देश बने और हर क्षेत्र में सक्षम हो. मोदी अमेरिका के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश करते रहे हैं. उनके सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं. अगर अमेरिका उनके तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा तो अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.’
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा इंटरव्यू…

Tags

Advertisement