Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत की धुंध से घबराया पाकिस्तान, लाहौर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण

भारत की धुंध से घबराया पाकिस्तान, लाहौर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध और वायु प्रदूषण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर से छाई धुंध पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक पहुंच गया है. पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब में 'स्मॉग बम' से सभी लोग हैरान हैं.

Advertisement
  • November 7, 2016 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध और वायु प्रदूषण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर से छाई धुंध पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक पहुंच गया है. पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब में ‘स्मॉग बम’ से सभी लोग हैरान हैं. पाकिस्तानी न्यूज पेपर ने अपनी रिपोर्ट में नासा का हवाला देते हुए लिखा है कि यह जहरीला धुआं भारत की तरफ से आ रहा है. 
 
 
रिपोर्ट में लिखा गया है कि नासा के मुताबिक पाकिस्तान में जिस तरह धुंध फैला हुआ है, वह जहरीली धुंध भारत के पंजाब से होकर पाकिस्तान के पंजाब में पहुंच रहा है. इस प्रदूषित धुंध की वजह से लाखों लोगों की जिंदगियों पर खतरा बना हुआ है. पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान में ये धुंध वाहनों से निकलने वाले धुएं या फिर औद्योगिक उत्सर्जन की वजह से ही वायु में फैल रहा है. लेकिन नासा का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि यह धुंध भारत से सीधा पाकिस्तान पहुंच रहा है.
 
 
रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि पहले भी कुछ एक्सपर्ट्स ने इस बात की आशंका जताई थी कि यह जहरीला धुआं भारतीय किसानों द्वारा जिस तरह अपने खेतों में लगाई गई उस आग की वजह से ये धुंध छाया हुआ है. भारत के हरियाणा और पंजाब के किसान फसल काटने के बाद अपने खेतों में आग काफी वक्त से लगाते आ रहे हैं.
 
 
पाकिस्तानी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में भारत में दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने का भी जिक्र किया है. रिपोर्ट में लिखा है कि दिपावली पर पटाखे फोड़े जाने पर भी वायु में प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही लिखा है कि नासा ने एक तस्वीर जारी की है, इसमें बताया गया है कि भारत के हरियाणा और पंजाब में फसलों का जलाया जाना पाकिस्तान में प्रदूषण की वजह हो सकती है.
 
 
लाहौर और पाकिस्तान के पंजाब के मध्य और उतरी मध्य क्षेत्र में धुंध की एक अच्छी खासी एक परत जमी हुई है. इसके साथ ही इस धुंध की वजह से सूरज बिल्कुल भी नजर आ रहा है. पूरे आसमान में केवल धूंध ही फैली हुई है. इस धुंध की वजह से सड़कों पर वाहनों को रोक दिया गया है और पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया जा रहा है या फिर देरी से चल रही हैं. इस धुंध की वजह से पाकिस्तानी पंजाब में कई सड़क हादसे भी हो गए हैं. 

Tags

Advertisement