नई दिल्ली. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन के बीच काम होते फासले का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर साफ़ दिखा रहा है. निवेशक अपना पैसा बाजारों से निकाल कर सोने पर लगा रहे है.
गौरतलब है कि हालिया सर्वेक्षणों के अनुसार ट्रम्प अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी से सिर्फ दो फीसदी पीछे रह गए है और जैसे-जैसे इलेक्शन पास आ रहे है, ट्रम्प की ये बढ़त बढ़ती ही जा रही है.
ट्रम्प की इस बढ़त का असर दुनिया के शेयर बाज़ारों पर साफ़ दिख रहा है. अमेरिका का शेयर सूचकांक पिछले नौ सत्रों से लगातार नीचे गिर रहा है.
निवेशक अपना पैसा सुरक्षित जगहों जैसे सोने पर लगा रहे है, जिसके चलते विश्व भर में सोने की कीमत में तेजी आयी है. दरअसल निवेशकों के ये डर सता रहा है की अगर ट्रम्प राष्ट्रापति चुनाव जीत गए तो आर्थिक नीतियों में बदलाव हो सकते है. जबकि हिलेरी क्लिंटन ये कहती आयी है कि वो राष्ट्रपति बराक ओबामा की आर्थिक, राजनीतिक और कर नीतियों को आगे ले जाएगी.
ट्रम्प को मिलती बढ़त का असर भारत के शेयर बाज़ारों पर भी दिखा है. बीते शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 667.36 और निफ्टी 204.25 अंकों की गिरावट देखी गई. अमेरिका और भारत के आलावा जापान, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाज़ारों में भी क्रमशः 1.3, 1.4 और 0.8 फीसदी की गिरावट देखी गई.
अमेरिकी बांड यील्ड का घटना भी फेडरल रिज़र्व की ओर से ब्याज दरों के गिरने का संकेत दे रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है. जिसके कारण से शेयर बाजारों में गिरावट आयी है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर साफ़ होने के बाद स्थितियों में सुधार होगा.