बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी, घरों में लगाई आग और मंदिरों में तोड़फोड़

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा अब भी जारी है. शनिवार को एक बार फिर से उपद्रवियों ने कुछ मकानों में आग लगा दी और दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी. यह घटना ब्राह्मणबारहिया जिले के नासिरनगर में हुई.

Advertisement
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी, घरों में लगाई आग और मंदिरों में तोड़फोड़

Admin

  • November 6, 2016 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ढाका. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा अब भी जारी है. शनिवार को एक बार फिर से उपद्रवियों ने कुछ मकानों में आग लगा दी और दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी. यह घटना ब्राह्मणबारहिया जिले के नासिरनगर में हुई. 
 
इससे पहले 30 अक्टूबर को इसी इलाके में सौ से ज्यादा हिंदू घरों पर हमला किया गया था. घरों में लूटपाट की गई थी और 15 मंदिरों में तोड़फोड़ हुई थी. बता दें कि यह हिंसा एक फेसबुक पोस्ट के बाद भड़की है. बॉर्डर गार्ड बांग्लोदेश और रैपिड एक्शन बटालियन के जवानों को तैनात करने के बाद भी शनिवार रात फिर से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया.
 
सरकार ने दिया आश्वासन
घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में डर का माहौल है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगाने के बाद उपद्रवी भाग गए. वहीं, ब्राह्मणबारहिया के एसपी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की बात कही है. अभी त​क कुल 44 उपद्रवी पकड़े जा चुके हैं. 
 
बांग्लादेश में जहां एक तरफ सरकार ने अल्पसंख्यकों को उनके साथ होने का आश्वासन दिया है वहीं उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवई को लेकर ढाका में लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं. देश के परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने कहा कि हिंदू यहां खुद को अल्पसंख्यक न समझें. सरकार उनके साथ हैं. 

Tags

Advertisement