वॉशिंगटन. नौ नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव से जुड़े हुए ताजा सर्वे में सामने आया है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जी हां, सर्वे में हिलेरी ट्रंप से महज दो प्रतिशत अंक से ही आगे हैं. हालांकि जीत की संभावना अभी भी हिलेरी की ही ज्यादा है.
फॉक्स न्यूज चैनल ने जहां हिलेरी को 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई है तो वहीं ट्रंप को 43 फीसदी वोट मिलने की. इससे पहले हुए सर्वे में हिलेरी ट्रंप से 3 फीसदी और अक्टूबर में हुए सर्वे में 6 फीसदी मतों से आगे थीं.
वहीं सीएनएन ने हिलेरी को 268 इलेक्टोरल वोट मिलने की और ट्रंप को 204 इलेक्टोरल वोट मिलने की संभावना जताई थी. बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट का होना जरूरी है. इससे पहले हुए सर्वेक्षण में हिलेरी आराम से यह आकंड़ा पार करते हुए दिख रही थीं.
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव कौन जीतेगा यह कह पाना कठीन है, लेकिन अभी तक हिलेरी ही ट्रंप पर भारी पड़ते हुए दिख रही हैं. अमेरिका में चुनाव को केवल दो दिन ही बाकी हैं.