लाहौर. पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहे साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी नवाज सरकार को ही आड़े हाथ लिया है. हाफिज ने कश्मीर में हो रहे कथित उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति फीकी प्रतिक्रिया देने को लेकर पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार की जमकर आलोचना की है.
हाफिज ने कहा है कि कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान का पूरी तरह से व्यावहारिक सहयोग चाहिए. सईद ने ये बात जमात उद दावा के मुख्यालय मस्जिद ए कदीस में शुक्रवार की नमाज के बाद कही. उन्होंने कहा कि कश्मीर में कथित उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति पाकिस्तान की नवाज सरकार की प्रतिक्रिया बिल्कुल फीकी रही है. ऐसा कर वह कथित उत्पीड़ित मामले में कश्मीरियों की पैरवी नहीं कर पा रही है.
जमात उल दावा प्रमुख ने कहा कि शरीफ और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों ने जिस प्रकार कश्मीरियों के बयान के पक्ष में एक या दो बयानों का कोई मूल्य नहीं है. इसके बदले उन्हें हमारी तरफ से पूरी तरह का व्यावहारिक सहयोग की जरूरत है. उरी आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है.
हाफिज सईद ने नवाज शरीफ की सरकार को चेताते हुए कहा कि वो भारत को अभी तक इतना हल्का और ठंडे तौर पर अपना वही जवाब दे रहा है. कश्मीर में होने वाले कथित अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान को भारत को कड़ी तरीके से जवाब देना चाहिए.
सर्जिकल ऑपरेशन के बाद लश्कर और जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठन लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को तेज करने की धमकी लगातार दे रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान इन हरकतो का माकूल जवाब दे रही है.