वॉशिंगटन. आतंकी संगठन अल-कायदा अमेरिकी चुनाव में बड़ा आतंकी हमला करने की तैयारी में है. अमेरिका की खुफिया विभाग के अधिकारियों ने टेक्सस, न्यूयॉर्क और वर्जीनिया के स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में चेताया है. खुफिया विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अल-कायदा अमेरिकी चुनाव के एक दिन पहले इन जगहों पर हमले की फिराक में लगा हुआ है.
सीबीएस न्यूज ने ये जानकारी अज्ञात सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को दी है. रिपोर्ट में किसी भी तरह की साफ लोकेशन को लेकर जानकारी नहीं दी गई है, पर अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों ने जॉइंट टेररेजम टास्क फोर्स को आतंकी हमले की आशंकाओं को लेकर आपात तैयारी शुरू कर दी हैं.
हालांकि एफबीआई ने इस रिपोर्ट पर साफ रूप से टिप्पणी नहीं की है. एफबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि काउंटर टेररेजम और होमलैंड सिक्यॉरिटी कम्युनिटीज अलर्ट पर हैं और अमेरिकी में किसी भी तरह के हमले को रोकने में काफी सक्षम हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार एफबीआई राज्य और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हर तरह के खतरे की आशंका की पहचान करने में जुटी हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी ने इस तरह की खबर पर टिप्पणी नहीं की है.